रोहतास के सरकारी स्कूलों में दीवार पर पढ़ाने वाले शिक्षकों की लगेगी नाम वाली तस्वीर

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की नाम वाली फोटो स्कूल के बरामदे की दीवारों पर लगेंगी. प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के दीवारों पर शिक्षकों के बारे में सूचना डिस्प्ले की जाएगी. रोहतास समेत सूबे के सभी स्कूलों में यह व्यवस्था लागू की गई है. ज्ञात हो कि अब तक स्कूल में बच्चों की संख्या और मिड डे मिल से संबंधित सूचनाएं देखने को मिलती थी. लेकिन, अब नए साल में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की तस्वीर भी दिखेगी.

Ad.

इसके लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ. विनोदानंद झा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया है. ताकि निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी, विद्यालय शिक्षा समिति एवं अभिभावकों को पूरी जानकारी हो एवं आवश्यकता होने पर शिक्षकों से संपर्क कर सकें. निर्देशों के मुताबिक यह कदम शिक्षक, छात्र व अभिभावकों के बीच के रिश्ते को मजबूत करेगा. व्यावहारिक तौर पर स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों की फोटो लगने से शिक्षकों के बारे में छात्र व अभिभावक जान सकेंगे. इससे शिक्षकों को पहचान मिलेगी. स्कूल से शिक्षक बगैर सूचना गायब रहेंगे तो अभिभावक उनको फोन कर बुला सकते हैं. इसलिए शिक्षकों की फोटो अब स्कूल के बाहर वाली दीवार पर डिस्प्ले की जाएगी. फोटो के साथ में शिक्षक का नाम, पदनाम और उनका मोबाइल नंबर भी अंकित होगा.

रोहतास जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि कई बार निरीक्षण के समय यह देखा गया है कि स्कूल से शिक्षक गायब रहते हैं। यही नहीं, उनके बारे में सही जानकारी भी नहीं मिलती है. इस व्यवस्था के लागू होने के बाद अभिभावक भी यह जान सकेंगे कि स्कूल में कौन शिक्षक हैं या कौन किस विषय के हैं. निदेशक के निर्देशानुसार सभी स्कूल को यह काम 31 दिसम्बर तक पूरा कर लेना है. अभियान चलाकर इस काम को करना है. इसमें होने वाले खर्च का वहन विद्यालय विकास कोष से किया जाना है.

rohtasdistrict:
Related Post