डेहरी एवं सासाराम से गुजरने वाली इन ट्रेनों का ठहराव नवरात्रि में विंध्याचल और मैहर में होगा

फाइल फोटो: डेहरी स्टेशन पर महाबोधि एक्सप्रेस

नवरात्रि को लेकर डेहरी व सासाराम स्टेशन से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनें विंध्याचल व मैहर स्टेशन पर रुकेगी. डेहरी स्टेशन के प्रबंधक स्टेशन प्रबंधक राजीव कमल ने बताया कि डेहरी व सासाराम स्टेशन से मैहर एवं विंध्याचल जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

नवरात्रि में बड़े पैमाने पर मां विंध्यवासिनी एवं मैहर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु जाते हैं. ऐसे में पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय मंडल ने फैसला लिया है कि यात्रियों की इस रूट की चार ट्रेनों का ठहराव इन स्टेशनों पर सुनिश्चित किया जाए.

उन्होंने बताया कि 29 सितंबर से 11 अक्टूबर तक हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस (12307/12308) एवं नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (12801/12802) का ठहराव विंध्याचल में और 29 सितंबर से 13 अक्टूबर तक तथा कूर्ला रांची एक्सप्रेस (18609/18610) एवं छत्रपति शिवाजी महाराज-धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस (11045/11046) का ठहराव मैहर में होगा.

rohtasdistrict:
Related Post