तिलौथू: ईंट भट्टा श्रमिकों के बच्चों के लिए अक्षर लर्निंग सेंटर की हुई शुरुआत, डीडीसी ने किया उद्घाटन

रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड में निमयाडीह स्थित ईंट भट्टा पर काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए जिला प्रशासन रोहतास एवं नीव की ईंट फाउंडेशन की संयुक्त पहल से प्रोजेक्ट स्वाभिमान के अंतर्गत अक्षर लर्निंग सेंटर की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन डीडीसी शेखर आनंद ने दीप प्रज्वलित तथा पुस्तक वितरण किया. 

डीडीसी ने कहा कि बच्चों के बुनियादी साक्षरता, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के साथ-साथ श्रमिकों के सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इस सेंटर की शुरुआत की गई है. कहा कि भट्टे पर काम करने वाले श्रमिकों के बच्चे दिन भर इधर-उधर बिना काम घूमते रहते हैं. उनको देखकर यहां के बच्चों के लिए निशुल्क कक्षाएं संचालित की गई. कहा कि जिले के सभी 150 ईंट भट्ठो पर प्रोजेक्ट स्वाभिमान अन्तर्गत अक्षर लर्निंग सेंटर की शुरुआत की जायेगी.

नींव की ईंट फाउंडेशन के संस्थापक अंशु कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में 10 ईंट भट्ठों पर सेंटर की शुरुआत की गयी है. साथ ही यहां काम कर रहे श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए सर्वे के रिपोर्ट अनुसार आगे का कार्य किया जायेगा. मौके पर स्थानीय बीडीओ व सीओ के अलावे फाउंडेशन के प्रतिनिधि पूजा चौधरी, पूर्विका शरण, मिथुन, विंध्याचल, जयप्रकाश, विश्वास कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post