रोहतास के एनएमसीएच से 11 संक्रमित ठीक होकर घर लौटे, बोले- हमारे लिए जान दांव पर लगाई.. डॉक्टर नहीं ईश्वर है वो

रोहतास में काेरेाना को मात मिल रही है और काफी संख्‍या में कोरोना मरीज ठीक होकर अस्‍पताल से घर लौट रहे हैं. मंगलवार को जिले के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में उपचार करा रहे कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों में से 11 मरीजों ने कोरोना को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज ही गए. इस प्रकार अबतक 52 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को नारायण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. अभी 29 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जमुहार में इलाज करा रहे हैं. आज डिस्चार्ज मरीजों में 10 पुरुष एवं एक महिला शामिल हैं.

वहीं, ठीक हुए सभी लोग को स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के मुताबिक होम आइसोलेशन का पालन करना होगा. नारायण मेडिकल अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजों ने बेहद भावुक होकर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि ‘डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने हमारे लिए जान दांव पर लगाई. वो डॉक्टर नहीं ईश्वर है. उनके प्यार, अपनापन और इलाज का ही नतीजा है जो वे ठीक होकर घर को लौट रहे हैं.

अस्पताल प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक कुल जिले में कुल 90 मरीजों में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद आठ मरीजों को रेफर किया गया था जबकि एक मरीज की मौत हो गई थी.

वहीं मंगलवार को नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल से करोना को मात देने वाले मरीजों को डिस्चार्ज करते समय गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रोफेसर एम एल वर्मा, सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रभात कुमार,अस्पताल प्रशासक डॉ बीके रमण, कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक कामेन्दु एवं डॉ अमित किशोर, महाप्रबंधक उपेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी परिचारिका अधीक्षक शशांक शेखर, कोविड नर्सिंग इंचार्ज बलिराम मिश्र, ओपीडी उदघोषक राजकुमार गुप्ता, कोविड वार्ड व्यवस्था इंचार्ज संदीप कुमार, राजू कुमार समेत स्वास्थ्य कर्मचारियों ने तालियां बजाकर कोरोना को मात देने वाले लोगों का हौसला अफजाई की. साथ ही ठीक हुए मरीजों को दवाएं, सैनिटाइजर एवं साबुन के पैकेट तथा घर पर उनके जीवन शैली हेतु आवश्यक जानकारी से संबंधित पत्रक भी भेंट किये गए.

rohtasdistrict:
Related Post