कोविड-19 के कारण देशव्यापी लॉकडाउन में पिछले लगभग दो माह से बंद पड़े जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के ओपीडी को मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए सोमवार से शुरू कर दिया गया है. इस दौरान अस्पताल प्रबंधक द्वारा भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित किया गया है. ओपीडी का संचालन करते वक्त मरीजों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हाथों को सैनेटाइज भी कराया जा रहा है. मरीज व उनके परिजनों को मास्क पहन कर आने पर ही प्रवेश दिया जायेगा.
बता दें कि जमुहार का एनएमसीएच के कोरोना वार्ड में जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. 24 मार्च के बाद से यहां आपातकाल सेवा में ही रोगियों को देखा जा रहा था. लेकिन अब आज से अस्पताल को पूरी तरह मरीजों के लिए खोला दिया गया. जिससे अन्य बीमारियों से ग्रसित कई मरीजों की इलाज की अभाव नहीं होगी. साथ ही रोहतास जिले सहित औरंगाबाद एवं कैमूर क्षेत्र के मरीजों को उपचार के लिए सुविधा मिल पाएगी. अस्पताल परिसर में थर्मल स्कैनर से जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है.
संस्थान के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने बताया कि सभी अस्पतालों के बंद रहने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. सामान्य मरीजों के हित को ध्यान में रखते हुए तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों के आलोक में नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में ओपीडी सेवा बहाल कर दी गई है. उन्होंने बताया उपचार के लिए आए मरीजों को निबंधन के समय ही मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है जिसे लगाकर ही ओपीडी एरिया में प्रवेश करना है.
वहीं अस्पताल महाप्रबंधक उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रतीक्षा क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है और उसी तरह बैठने की व्यवस्था की गई है. एक-एक करके मरीजों को परामर्श हेतु नाम की उद्घोषणा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से किया जा रहा है ताकि कहीं भी भीड़ की स्थिति न हो तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन न हो.