रोहतास: तेज आंधी व बारिश से कहीं टूटे पेड़ तो कहीं बिजली लाइन क्षतिग्रस्त

रोहतास जिले में मंगलवार दोपहर बाद आयी आंधी व तूफान के साथ बारिश से कई इलाकों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सासाराम-बिक्रमगंज स्टेट हाईवे पर आंधी और बारिश से कई जगह पेड़ गिर गए. तेज आंधी के चलते कई बिजली पोल भी टूट गए जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी. आंधी के कारण ग्रामीण इलाके में फुस की झोपड़ी उड़ गयी. जबकि आम की फसल पर प्रभाव पड़ा. आम के गाछ से आंधी के कारण आम गिरकर बर्बाद हो गये. वही दूसरी ओर बारिश के कारण गली मोहल्ले की सड़कें कीचड़मय हो गयी.

आंधी बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे किसानों के खेत में लगी सब्जी की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. नोखा के बस स्टैंड व बाजार सहित कई स्थानों पर दुकानों व घरों की झोपड़ियां गिरी हैं. घोसिया पंचायत के हरिहरपुर में देवंती कुंअर का कच्चे का मकान व झोपड़ी धवस्त हो गई है. इससे उसका 16 वर्षीय पुत्र अमरीश जख्मी हो गया है. संझौली जेई दीपक कुमार ने बताया कि 33 हजार वाले सात पोल गिर गए हैं. इसे लेकर दो दिनों तक बिजली की आपूर्ति ठप रह सकती है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here