सासाराम: ट्रेन की चपेट में आने से अलग-अलग जगहों पर दो की मौत

डीडीयू-गया रेलखंड पर सासाराम स्टेशन के अलग-अलग जगहों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा स्टेशन से एक किलोमीटर पश्चिम शंकर कॉलेज के सामने रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक युवती की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर जीआरपी पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुँचकर मृत युवती के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक युवती की पहचान सासाराम आदर्श नगर बौलिया निवासी उज्जैन कुमार की 19 वर्षीय पुत्री पूजादीप के रूप में हुई है. घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया की युवती लाईन के किनारे से जा रही थी. शंकर कॉलेज से थोड़ा पूरब रेलवे ट्रैक पार करने लगी तभी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की चपेट में आकर युवती की मौत हो गई. युवती की पहचान घटना स्थल पर मिले उसके आईकार्ड से की गई.

उधर, सासाराम रेलवे स्टेशन के निकट रेल लाइन पार करने के दौरान बुधवार की रात में ट्रेन से कटकर एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक युवक सोनू कुमार शहर के जक्खी शहीद फुलवरिया का निवासी था. घटना के बारे में बताया जाता है कि वह रात्रि में ट्रेन पकड़ने के लिए बस पड़ाव के रास्ते स्टेशन पर जा रहा था. तीन नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए वह रेलवे लाइन पार कर रहा था. इसी दौरान अप में आ रही मालगाड़ी के चपेट में आ गया. इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post