रोहतास में कड़ाके की ठंड से दो लोगों की मौत

ठंड से बचने के लिए अलाव तापते नजर आए लोग

रोहतास जिले में ठंड अब कहर बन कर टूट पड़ी है. कैमूर पहाड़ी की तराई में वाले इलाके में कड़ाके की ठंड से निजात पाने की तमाम कोशिशें बेकार हो रही हैं. ठंड लगने से 24 घंटे के अंदर चेनारी बाजार के दो लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि ठंड से कई लोग बीमार हो गए हैं. उनके परिजन इलाज के लिए उनको अस्पताल में भर्ती किए हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात्रि में चेनारी बाजार के 55 वर्षीय प्रेम साह और चेनारीडीह के निवासी 38 वर्षीय श्यामजी पासवान की ठंड लगने से मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि ठंढ के साथ बुखार आया था. इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा ग्रामीण इलाके में आधा दर्जन लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है. ठंड से निजात पाने के लिए कोई अलाव जलाकर शरीर को गर्म कर रहा है, तो कोई रूम हीटर जलाकर. परेशानी गरीब व असहाय लोगों को हो रही है, जिनको ठंड से निजात के लिए दिन व रात अलाव जलाकर अपने परिजनों के साथ वक्त गुजारना पड़ रहा है. वहीं, इस कड़ाके की ठंड में जिला प्रशासन द्वारा अभी तक सार्वजनिक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.

rohtasdistrict:
Related Post