रोहतास में वाहन जांच के दौरान सैप जवान समेत दो लोगों की मौत

रोहतास जिले के एनएच दो पर शिवसागर थाना क्षेत्र के घोरघट मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सड़क हादसे में शिवसागर थाने का सैप जवान प्रहलाद प्रसाद यादव एवं शिवसागर थाना क्षेत्र के सैदाबाद निवासी कामेश्वर प्रसाद का पुत्र अभिषेक कुमार युवक की मौत हो गई. अभिषेक की मौत से आंदोलित लोगों ने पहले एनएच दो को जाम कर दिया. इसके बाद सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. पुलिस के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की. शिवसागर थानाध्यक्ष को भी भीड़ ने कमरे से खींचकर मारपीट करने का प्रयास किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.

परिजनों का कहना था कि अभिषेक अपने गांव से बाइक से टोल प्लाजा पर कार्य करने के लिए जा रहा था. इस दौरान जवानों ने पुलिस जीप से उसका पीछा किया. कुछ दूरी पर उसके गले में लगे गमछे को पकड़ लिया. इससे अभिषेक ने नियंत्रण खो दिया व सड़क पर गिरने से उसकी मौत हो गई. इसी दौरान सैप जवान भी गिर पड़ा व पुलिस जीप के नीचे आने से उसका पैर कट गया. आनन-फानन में इलाज के लिए युवक व सैप जवान को सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं जवान को रेफर कर दिया. लेकिन, बाद में सैप जवान ने दम तोड़ दिया. ग्रामीण शिवसागर थाना पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष गिरीश कुमार के मुताबिक वाहन जांच के दौरान बाइक सवार युवक द्वारा थाने के एक सैप जवान के पैर पर बाइक चढ़ा दिया गया.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here