सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन तथा अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस ने प्रभावी कदम उठाए हैं. इस क्रम में सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया एवं धनकड़ा में पुलिस चौकी खोली जाएगी. दोनों पुलिस चौकी पर सहयोग के लिए बीएमपी जवान की प्रतिनियुक्ति की प्रतिनियुक्ति की गई है जो बुधवार से लगातार भ्रमणशील रहकर कार्यवाही कर रहे हैं. मंगलवार को एसपी आशीष भारती ने उक्त क्षेत्र का भ्रमण किया तथा तत्काल पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. जो अवैध खनन पर पैनी नजर रखेंगे.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि उक्त प्रतिनियुक्ति से सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र के अलावा जीटी रोड, ताराचंडी मंदिर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन, परिवहन, अपराध नियंत्रण तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाने में प्रभावी कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्र में सासाराम मुफस्सिल थाना के सहयोग के लिए बीएमपी की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसपी ने कहा कि इस क्षेत्र के आस पास के गरीब लोगों के व्यकल्पिक रोजगार हेतु सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है.