डीडीयू-गया रेलखंड पर 12 से चलेगी और दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, सासाराम में होगा ट्रेन का ठहराव

फाइल फोटो: सासाराम स्टेशन

डीडीयू-गया रेलखंड पर 12 सितंबर से और दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. रेलवे ने दूसरे फेज में जिन 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है उसमें धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस (03307/08) व हावड़ा- इंदौर शीप्रा एक्सप्रेस (02911/12) शामिल है. जिनका ठहराव सिर्फ सासाराम रेलवे स्टेशन पर होगा. इन ट्रेनों के लिए 10 सितंबर से टिकट रिजर्वेशन कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. 

दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन के साथ सासाराम रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली कोविड-19 स्पेशल ट्रेनों की संख्या छह हो जाएगी. फिलहाल पुरूषोत्तम, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस व दुर्गियाना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का ठहराव हो रहा है. इसके अलावा पटना से भभुआ रोड तक चलने वाली दो परीक्षा स्पेशल इंटरसिटी एक्सप्रेस का भी ठहराव यहां पर हो रहा है, जो 15 सितम्बर तक चलेंगी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here