रोहतास में 17 सितंबर को मेगा वैक्सीनेशन कैंप, 1.10 लाख वैक्सीन देने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को बिहार में कोरोना टीका महाअभियान चलेगा. इसके तहत रोहतास जिले में भी 17 सितंबर को कोरोना टीकाकरण के लिए विशेष महाअभियान चलाया जाएगा. रोहतास के 325 केंद्रों पर चलने वाले इस अभियान की तैयारी पूरी कर ली गई. अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गुरुवार को तैयारियों को मूर्त रूप देने में व्यस्त है. डीडीसी शेखर आनंद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिकारियों को अवगत कराया गया. डीआइओ डा. आरकेपी साहु ने बताया कि 17 सितंबर को चलने वाले मेगा अभियान की तैयारी पूरी कर ली गई है. टीकाकरण में लगे चिकित्सा अधिकारियों, कर्मियों व वाहन चालकों को लंच के लिए डेढ़ सौ के अलावा अवकाश के दिन कार्य करने के एवज में सौ रुपये अलग से भत्ता के रूप में दिया जाएगा.

इस अभियान की खास बात यह होगी कि कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रत्येक दो घंटे पर केंद्रवार टीकाकरण प्रगति का जायजा लिया जाएगा. सुबह सात बजे तक सभी स्थल पर टीका उपलब्ध करा दिया जाएगा. वरीय पदाधिकारियों के अलावा यूनिसेफ, डब्लूएचओ तथा केयर के प्रतिनिधि टीकाकरण का मानिटरिंग करेंगे. पांचवां महाभियान में 1 लाख 10 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्षय रखा गया है. केंद्र पर विधि व्यवस्था ठीक रहे, इसकी जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है. समय-समय पर पुलिस दल की भी गश्ती केंद्रों पर कराने का निर्णय लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here