सासाराम रेलवे स्टेशन पर 9 टू 9 केंद्र में टीकाकरण शुरू

सासाराम रेलवे स्टेशन स्थित विश्रामगृह कैंपस में सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक कोविड-19 का वैक्सीनेशन होगा. स्टेशन परिसर में बारह घंटे चलने वाली वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन प्रभारी सीएस डा. अशोक कुमार, डीआईओ डॉ. केपी साहू, स्टेशन मास्टर कौशल किशोर पांडेय ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया. 9 टू 9 वैक्सीनेशन कैंप शुरू होते ही कई यात्रियों व आमलोग यहां पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाएं.

वहीं, बिक्रमगंज में उच्च माध्यमिक विद्यालय तेंदुनी में शुक्रवार को मॉडर्न कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दिलीप कुमार व अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया. अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि इस सेंटर पर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक टीकाकरण का कार्य किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here