सेंटरों पर क्वारंटाइन किये गए श्रमिकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे मुख्यमंत्री

फाइल फोटो

इस कोरोना काल में बिहार में श्रमिकों की हालत इस समय दयनीय बनी हुई है. बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेश से श्रमिक के अपने गांव बिहार आ रहे है, ऐसे में कोविड-19 के संक्रमण की आशंका में इन्हें प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटरों पर 14 दिन के लिए रखा जा रहा है. जिसको देखते हुए सरकार कई तरह के कदम उठा रही है. ऐसे में रोहतास जिले के प्रखंडों के तीन क्वारंटाइन सेंटरों पर रह रहे श्रमिकों से फीडबैक के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सुबह 10 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये श्रमिकों से बात करेंगे.

रोहतास जिले के क्वारंटाइन सेंटर पर बैंक खाता के लिए लगा कैम्प

जिले के सासाराम अनुमंडल के नोखा नगर पंचायत, डेहरी अनुमंडल के तिलौथू प्रखंड एवं बिक्रमगंज अनुमंडल के एक-एक क्वारंटाइन सेंटर पर क्वारंटाइन किये गए श्रमिकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात कर फीडबैक लेंगे. बता दें कि क्वारंटाइन किए गए जिन श्रमिकों के बैंक का खाता बिहार में नहीं है, उन श्रमिकों को क्वारंटाइन सेंटरों पर ही कैम्प लगा उनके खाता खुलवाया जा रहा है. इसके अलावा उनको रोजगार दिए जाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे है. सरकार के प्रयास धरातल पर पहुंच रहे हैं या नहीं यह जानने में लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल जिले के इन तीनों प्रखंडों के क्वारंटाइन सेंटरों पर क्वारंटाइन किए गये श्रमिकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here