अमझोर में आधा दर्जन शराब की भट्ठियां हुईं ध्वस्त, राजपुर में शराब के मामले में चार गिरफ्तार

अमझोर पुलिस ने अभियान चलाकर आधा दर्जन शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त किया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अमझोर थाना क्षेत्र के रामडीहरा और रूपहंथा क्षेत्र में कैमूर पहाड़ी की तलहटी में महुआ शराब बनाने की भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त किया है. अर्धनिर्मित शराब को बहा दिया गया और शराब बनाने के उपकरण तसला, ड्रम, जलावन तथा चूल्हे को भी पुलिस ने नष्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस को देखकर शराब बनाने वाले भाग निकले. थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पूर्ण शराबबंदी लागू कराने हेतु लगातार अभियान चल रहा है.

Ad.

वहीं राजपुर में पुलिस ने शराब के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें पूर्व के शराब कांड के आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि स्थानीय चौक से भोजपुर जिला के आरा गांव निवासी रंजीत कुमार व अजीत कुमार को शराब की नशे में गिरफ्तार किया गया है.

वहीं, सबेया टोला के समीप शराब के नशे में ट्रैक्टर चला रहे नासरीगंज थाना क्षेत्र के अतिमीगंज गांव के मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में अमरथा बाल पर सैकड़ों लीटर शराब नष्ट किया गया था. इस मामले कंचनपुर टोला के निवासी अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post