रोहतास मिनी मैराथन में बक्सर की तामसी एवं नवादा के कृष्ण नंबर वन, श्रेयसी सिंह बोली- खेल में हारने से मिलती है सीख

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को सासाराम में रोहतास जिला प्रशासन और रोहतास जिला एथलेटिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम के तहत आयोजित रोहतास मिनी मैराथन का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह सदस्य बिहार विधानसभा श्रेयसी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया.

Ad.

रोहतास मिनी मैराथन में राज्य के विभिन्न जिलों से 84 महिला एवं 175 पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल थे. पुरुष वर्ग के दौड़ का शुभारंभ जुमहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रांगण से हुआ. श्रेयसी सिंह ने फ्लैग ऑफ कर दौड़ की शुरुआत की. पुरुषों की दौड़ के पश्चात महिला वर्ग की दौड़ डीएवी पब्लिक स्कूल अदमापुर से आरंभ की गई. वहां भी श्रेयसी सिंह ने ही फ्लैग ऑफ किया.

नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह में श्रेयसी सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बिहार की बेटी का सादर प्रणाम कहते अपना संबोधन शुरू किया. तब परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी खेल में सहभागिता और हारना भी जरूरी है. उन्होंने बताया कि जब वो 2010 में राष्ट्रमंडल खेल में पांचवें स्थान पर आकर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी में हार गई. लेकिन, लक्ष्‍य की प्राप्ति को प्रयास जारी रखा. राष्ट्रमंडल खेल चार वर्षों बाद होता है.

उन्होंने कहा कि 2014 में निशानेबाजी में उन्हें रजत पदक पाकर संतोष करना पड़ा. जीत दर्ज कराने के लिए प्रयास और अभ्यास जारी रहा. 2018 के राष्ट्रमंडल खेल में पहला स्थान प्राप्त किया. राष्ट्रमंडल खेल में निशानेबाजी में पहला स्थान पाने वाली विश्व की पहला महिला खिलाड़ी होने का भी गौरव प्राप्त किया. उन्होंने मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

उद्घाटन समारोह में डीएम धर्मेंद्र कुमार, सांसद गोपाल नारायण सिंह, प्रशिक्षु आईएएस नवीन कुमार, डीएफओ प्रद्युम्न गौरव, डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी बीके रावत, उप निर्वाची अधिकारी सत्यप्रिय कुमार, एथेलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, खेल पदाधिकारी संजय कुमार, एनएमसीएच एमडी त्रिविक्रम नारायण सिंह, नरेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

पुरुष वर्ग में नवादा के कृष्णा कुमार ने प्रथम, छपरा के आशीष बिंद ने द्वितीय एवं रोहतास के विकास राय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. जबकि जमुई के टिंकू कुमार को चौथा स्थान, रोहतास के दुर्गादत्त कुमार को पांचवा स्थान, रोहतास के अभय यादव को छठा स्थान, बिहार पुलिस पटना के कुणाल चंद्र राय को सातवां स्थान, पटना के अतुल कुमार को आठवां स्थान, कैमूर के मेरु कुमार को नौवां स्थान एवं रोहतास के अनिल कुमार को दसवां स्थान प्राप्त हुआ. इंटर व मैट्रिक परीक्षा में जिले का नाम रोशन करने वाले छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क जमा करने वाले खिलाड़ियों का प्रवेश शुल्क डीएम धर्मेंद्र कुमार ने वापस करने की घोषणा मंच से की.

महिला वर्ग में प्रथम बक्सर की तामसी सिंह को 15 हजार रुपये नगद, ट्रैक सूट, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र श्रेयसी सिंह ने दिया. तामसी बक्सर जिले के अहिरौली के सत्यदेव सिंह की पुत्री हैं. द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बक्सर की प्रतिमा को 10,000 नगद राशि से पुरस्कृत किया गया. तृतीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सारण की अंजली कुमारी को 7500 की नगद राशि सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. बालिका वर्ग में बक्सर की रूपा कुमारी को चौथा स्थान, बिहार विधान परिषद के कर्मचारी शिवानी कुमारी को पांचवा स्थान ,जहानाबाद की अनिता कुमारी को छठा स्थान, कैमूर की नेहा कुमारी को सातवां स्थान, रोहतास की तलत जहां को आठवां स्थान, मुजफ्फरपुर की सीमा कुमारी को नौवां स्थान एवं विद्युत विभाग पटना की अन्विता वर्मा को दशम स्थान प्राप्त हुआ.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here