रोहतास के 12 केंद्रों पर कदाचारमुक्त संपन्न हुई वनरक्षी पद की लिखित परीक्षा

बुधवार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षी पद की लिखित परीक्षा जिले में 12 केंद्रों पर शांतिपूर्वक व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गई. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. पहली पाली की परीक्षा जहां सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से चार बजे तक ली गई. दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया.

Ad.

डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि 12 केंद्रों पर वनरक्षी बहाली परीक्षा में 14729 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 2563 अनुपस्थित रहे. मोबाइल समेत अन्य वर्जित समान को ले जाने पर रोक लगाई गई थी. दंडाधिकारियों को मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों की तलाशी लेने व थर्मल सक्रीनिग कराने के बाद ही अंदर जाने का निर्देश दिया गया था. कहा कि 20 दिसंबर को वनपाल बहाली की परीक्षा जिले के 11 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जिसमें आठ हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस परीक्षा को भी शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराने का निर्देश केंद्राधीक्षकों को दिया गया है.

  • परीक्षा केंद्र का नाम – कुल परीक्षार्थी – उपस्थित – अनुपस्थित
  • डीएवी स्कूल अदमापुर – 2592 – 2216 – 378
  • श्रीशंकर उमावि तकिया – 1776 – 1568- 268
  • एसपी जैन कॉलेज – 1776 – 1537 – 239
  • बाल विकास विद्यालय – 1594 – 1356 – 228
  • उमावि डालमियानगर – 1594 – 1333 – 251
  • आरआर बालिका उमावि सासाराम – 1392 – 1148 – 244
  • उच्च विद्यालय डेहरी – 1392 – 1196 – 196
  • संत पाल स्कूल सासाराम – 1296 – 1127 – 169
  • आरआरएस इं कॉलेज डालमियानगर – 1200 – 1002 – 198
  • डीएवी स्कूल कटार – 1200 – 1016 – 184
  • उमावि रामेश्वरगंज – 1056 – 918 – 98
  • आरआरजे बा. उमावि डेहरी – 444 – 372 – 72
Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here