रोहतास में युवा महोत्सव में युवा कलाकारों ने दिखायी प्रतिभा की चमक, खूब वाहवाही बटोरी

जिला मुख्यालय सासाराम शहर के फलजगंज के मल्टी पर्पस हॉल में कला,संस्कृति व युवा विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदर्श व चाक्षुस कला की विभिन्न विधाओं में युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. आकर्षक कलाकारी देखकर दर्शक, अधिकारी व निर्णायक मंडल के सदस्य दंग रह गये. युवा महोत्सव उद्घाटन जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं की सृजनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा को विकसित करना जरूरी है. इसे लेकर जिला प्रशासन भी भविष्य में इस प्रकार का आयोजन करता रहेगा. ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान किया जा सके. बता दें कि युवा महोत्सव में जिले के 15 वर्ष से 35 वर्ष के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.

महोत्सव विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा शास्त्रीय गायन, वादन, शास्त्रीय नृत्य, हारमोनियम वादन, आधुनिक नृत्य, एक्टेंपोर, शिल्प कला, लोकगीत, चित्रकारी आदि समेत कलाओं को आयोजित किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडो के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. महोत्सव के अंत में टॉप करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here