रोहतास: अवैध बालू लदे 12 ट्रक व ट्रैक्टर जब्त

रोहतास जिले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ पर पुलिस-प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई जारी है. अवैध खनन एवं ओवरलोडिग के खिलाफ शनिवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की. इस दौरान ओवरलोडिंग सहित 14 चक्का ट्रकों में बालू के गैरकानूनी धंधे उजागर हुए. एसपी आशीष भारती ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान

दरिगांव थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदा 14 चक्का एक ट्रक एवं 12 चक्का तीन ट्रक को जब्त किया गया. डालमियानगर ओपी क्षेत्र में बालू लदा सात ट्रैक्टर एवं डेहरी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बालू लदा 14 चक्का एक ट्रक को जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि सभी वाहनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन से संबंधित कोई भी सूचना या जानकारी हो तो पुलिस व प्रशासन को दें. उक्त सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम एवं पता गोपनीय रखते हुए सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post