तुतला भवानी धाम के कुंड में नहाते वक्त 17 वर्षीय युवक डूबा, घंटों तलाश के बाद भी नहीं चला पता

जिले के तिलौथू प्रखंड के मां तुतला भवानी धाम स्थित कुंड में रविवार को नहाने के दौरान 17 वर्षीय युवक की डूबने की खबर सामने आयी है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला सका है. जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और स्थानीय थाना की पुलिस ने पहुंचकर कमेटी के लोगों के माध्यम से घंटों उसकी तलाश में लगी हुई है. डूबने वाला बालक कोचस वार्ड-6 का रहने वाला प्रेम प्रकाश बताया जाता है.

दोस्तों के मुताबिक वह अपने चार दोस्तों के साथ घर से एक सगाई में जाने का बहाना बनाकर तुतला भवानी मंदिर के पास गिरने वाले झरने को देखने आया था. दोस्तों ने बताया कि वे लोग झरना के नजदीक कुंड में स्नान कर रहे थे, तभी दो दोस्त नहाने के दैरान डूबने लगे जिसमें एक को किसी ने पकड़ कर बाहर खींच लिया और दूसरा उसी में रह गया. जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और स्थानीय थाना की पुलिस ने पहुंचकर घंटों उसकी तलाश की. लेकिन घंटों तलाश के बाद भी अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है. गौरतलब है कि मानसून के बारिश शुरू होते ही यहां झरने को देखने के लिए आस-पास के इलाके से काफी भीड़ इकट्ठा होती है. दूर-दराज से भी लोगों का आना जाना लगा रहता है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post