सासाराम व डेहरी से 5 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें फिर से चलेंगी, देखें पूरी लिस्ट

फाइल फोटो

कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ ही रेलवे ट्रेनों का परिचालन सामान्‍य करने की कवायद में जुट गया है. रेलवे ने लंबे समय से अस्थाई तौर पर बंद की गई कई पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे ने चलाने का निर्णय लिया है. पैसेंजर ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. इसके तहत सासाराम व डेहरी स्टेशन से खुलने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 19 जुलाई तक फिर से बहाल किया जाएगा. हालांकि ये पैसेंजर ट्रेनें अभी स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चलाई जाएंगी.

सासाराम एवं डेहरी स्टेशन से जिन पांच पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को मंजूरी मिली है उनमें सासाराम-आरा (03672) व आरा-सासाराम (03671), पटना-सासाराम (53211) व सासाराम-पटना (53212), बरवाडीह-डेहरी (53349) व डेहरी बरवाडीह (53350), बरकाखाना-डेहरी (53357) व डेहरी-बरकाखाना (53358) तथा बरवाडीह-डेहरी (53611) व डेहरी बरवाडीह (53612) पैसेंजर ट्रेन हैं. इसके अलावे पूर्व मध्य रेलवे के अलग-अलग रेलमंडल के 15 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किया गया है. यात्रियों को अब पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों से सफर का विकल्प मिलने से सफर सुविधाजनक व सस्ता होगा.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post