डेहरी में दो व चेनारी में चार दुकानों को प्रशासन ने किया सील

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 15 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामग्रियों की दुकानों को निर्धारित समय के लिए ही खोले जाने का निर्देश प्राप्त है. शेष अन्य दुकानों को लॉकडाउन अवधि तक खोले जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है. निर्देशों का अनुपालन करने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों से प्रतिदिन माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

इसी क्रम में डेहरी शहर में पुलिस-प्रशासन द्वारा विभिन्न जगहों पर औचक छापेमारी की गई. इस दौरान मुख्य बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो दुकानों को सील कर दिया गया.  इसके अलावे चेनारी बाजार के चार दुकानदारों की दुकानों को प्रशासन ने मंगलवार को सील कर दिया. सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि चेनारी बाजार में गश्ती के दौरान कोरोना के गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले चार दुकानों को सील किया है. वो दुकानें आधा खुली थी. आधा शटर गिरा हुआ था.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post