प्रशासक सह डीएम ने सासाराम नगर निगम में प्राधिकृत किए दो अपर नगर आयुक्त

फाइल फोटो

सासाराम नगर निगम के प्रशासक सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने गुरुवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक की. जिसमें नगर आयुक्त के कार्यों की अधिकता को देखते हुए दो अपर नगर आयुक्त प्राधिकृत किया. जिसमें नोखा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार एवं कोचस नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शामिल हैं. नोखा के कार्यपालक पदाधिकारी को सासाराम नगर निगम के वार्ड संख्या एक से 20 और कोचस के कार्यपालक पदाधिकारी को वार्ड संख्या 21 से 40 तक के कार्यों को देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई.

बैठक में मुख्य रूप से शहर के कायाकल्प को लेकर विकास कार्यों का रुपरेखा तैयार कर उस पर कार्य करने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री शहरी नली-गली योजना के तहत 65 योजनाओं में से 57 योजनाओं को दोनों अपर नगर आयुक्त को बांटते हुए उसके क्षेत्र के योजनाओं की जांच कर प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर सौंपने का निर्देश दिया गया ताकि निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू हो सके. साथ ही इस कार्य में तकनीकी पदाधिकारी का सहयोग लेने का निर्देश दिया गया. जहां पर तकनीकी पदाधिकारी नहीं हैं वहां कनीय अभियंता का सहयोग लिया जा सकेगा.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post