रोहतास: जयंती पर याद किए गए बाबा साहेब, डीएम ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

भारतीय संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती बुधवार को शहर से गांव तक धूमधाम से मनाई गई. प्रशासन के लोगों सहित विभिन्न राजनीतिक लोगों व संगठनों ने अपने-अपने तरीके से मनाया. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

बाबा साहेब की जयंती पर डीएम ने कहा कि भारत के निर्माण में अम्बेडकर जी का योगदान अद्वितीय है. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. वे एक कुशल अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ एवं सच्चे समाज सुधारक थे तथा उन्होंने आजीवन श्रमिकों, किसानों, दलितों एवं महिलाओं के अधिकार का समर्थन किया. भारत की स्वतंत्रता संग्राम में भी उन्होंने अपनी पत्र-पत्रिकाओं एवं प्रचार के माध्यम से लोगों को जागरूक कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री बनाए गए.

माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद, सदर एसडीओ मनोज कुमार, वरीय उप समाहर्ता चेत नारायण राय, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी महंत स्वरूप, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रविंद्र राम, डीसीएलआर प्रेम कांत सूर्य, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post