बक्सर पुलिस अब इस्तेमाल करेगी जियो का नंबर, ये हैं नए नंबर

बक्सर जिले में बीएसएनएल मोबाइल की सेवाएं लगातार बाधित रहने को लेकर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों समेत थानाध्यक्षों के लिए जियो सिम के नए नम्बर जारी किए गए हैं. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों समेत थानों के लिए नया जियो नम्बर जारी कर दिया.

विगत काफी दिनों से बीएसएनएल मोबाईल नेटवर्क खराब रहने से पुलिस को जहां काम करने में बाधा उत्पन्न होती थी. वहीं जिले के नागरिकों को भी थाने में बात नहीं होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल का पुराना नंबर भी चलता रहेगा. उसे बंद नहीं किया जाएगा. दोनों ही नंबरों पर आम जनता पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष से संपर्क कर सकते है.

बक्सर पुलिस के जियो के नए नंबर: पुलिस अधीक्षक बक्सर- 6207926800, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय- 6207926801, पुलिस उपाधीक्षक बक्सर- 6207926802, पुलिस उपाधीक्षक डुमरांव- 6207926803, परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र- 6207926804

पुलिस निरीक्षक, नगर अंचल- 6207926805, पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल- 6207926806, पुलिस निरीक्षक, डुमरांव अंचल- 6207926807, पुलिस निरीक्षक ब्रह्मपुर अंचल- 6207926808

नगर थाना बक्सर- 6207926809, औद्योगिक थाना बक्सर- 6207926810, महिला थाना- 6207926811, मुफस्सिल थाना- 6207926812, राजपुर थाना- 6207926813, इटाढी थाना-
6207926814, धनसोई थाना- 6207926815, एसी-एसटी थाना- 6207926816, डुमरांव थाना- 6207926817, नवानगर थाना- 6207926818, सिकरौली थाना- 6207926819, कोरानसराय- 6207926820, मुरारथाना- 6207926821, ब्रह्मपुर थाना- 6207926822, बगेन गोला थाना- 6207926823, सिमरी थाना- 6207926824

नया भोजपुर ओपी- 6207926825, सोनवर्षा ओपी- 6207926826, वासुदेवा ओपी- 6207926827, कृष्णाब्रह्म ओपी- 6207926828, नैनीजोर ओपी- 6207926830, चक्की ओपी- 6207926831, तिलक राय हाता ओपी- 6207926832

परिवहन परिचालन पुलिस केंद्र- 6207926833, सम्पति परिचारी पुलिस केंद्र- 6207926834, पासपोर्ट शाखा पुलिस कार्यालय- 6207926835, विधि शाखा कार्यालय- 6207926836, सत्यापन शाखा कार्यालय- 6207926837, जन शिकायत कोषांग पुलिस कार्यालय- 6207926838, यातायात प्रभारी- 6207926839

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post