बक्सर से बनारस के बीच आज से मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. इस ट्रेन के परिचालन होने से लोगों में काफी उत्साह है. धार्मिक अनुष्ठान से लेकर व्यापार के लिए जाने वाले लोगों को परिचालन से सहूलियत होगी. आज नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बक्सर से बनारस के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखा इसका शुभारंभ किया.
जहां ट्रेन संख्या 63229 बक्सर-वाराणसी मेमू पैसेंजर का उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में बक्सर से शाम 3:00 बजे किया गया. जो शाम 6:00 बजे तक वाराणसी पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 63230 वाराणसी-बक्सर स्पेशल ट्रेन वाराणसी से शाम 7:35 बजे खुलेगी और रात्रि 11:45 बजे बक्सर पहुंचेगी.
इस मौके पर पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार(आज) को बक्सर-वाराणसी-बक्सर मेमू स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी. तो वहीं गुरुवार से यह ट्रेन संख्या 63229 बक्सर-वाराणसी मेमू बक्सर से सुबह 6:15 बजे खुलेगी. मालूम हो कि पिछले 21 अक्तूबर को योजनाओं के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने एक माह के भीतर मेमू ट्रेन के परिचालन शुरु कराने की घोषणा की थी.
बता दें कि मिनी काशी बक्सर को बनारस से जोड़ने के उद्देश्य से ट्रेन चलाने को लेकर काफी दिनों से मांग हो रहा था. लोगों का तर्क था कि बक्सर से व्यापार के सिलसिले में जहां सैकडों व्यवसायी बनारस की यात्रा करते है. वहीं धार्मिक अनुष्ठान के लिए लोग बनारस जाते है. लोगों का कहना है कि मेमू ट्रेन के परिचालन से लोगों के सफर में सहूलियत होगी.
सुबह में बक्सर से खुलेगी मेमू ट्रेन: रेलवे के मुताबिक 29 नवंबर से हर दिन मेमू ट्रेन संख्या 63229/63230 बक्सर से सुबह 06 बजकर 15 मिनट पर बनारस के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन चौसा, बाराकला हाल्ट, गहमर, करहिया हाल्ट, भदौरा, जमानिया, धीना,सकलडीहा, कुछमन, पं.दीनदयाल स्टेशन, व्यासनगर और काशी स्टेशन पर ठहरांव करते 9 बजकर 45 मिनट पर बनारस स्टेशन पहुंचेगी.