पटना से आरा होते हुए सासाराम तक 130 किमी लंबी बनेगी नई सड़क

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बिहार को एक बड़ी सौगात दी है. पटना से आरा होते हुए सासाराम के लिए एक नई सड़क बनेगी. यह सड़क ग्रीनफील्ड यानी नई सड़क होगी. लगभग 130 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने में लगभग 35 सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसमें जमीन अधिग्रहण की राशि भी शामिल है.

Ad.

जानकारी के अनुसार पटना से आरा होते हुए सासाराम जाने वाली यह सड़क छह व चार लेन की होगी. यानी पटना से आरा तक यह सड़क छह लेन तो आरा से सासाराम तक चार लेन की  होगी. वैसे तो इस सड़क का अंतिम एलाइनमेंट अभी तय नहीं है पर प्रारंभिक आकलन के अनुसार पटना जिले में यह सदीसोपुर-नौबतपुर के बीच से शुरू होगी. इसके बाद यह अरवल होते हुए सोन नदी पार करते हुए भोजपुर के सहार में पहुंचेगी.

सासाराम-आरा-पटना रोड

सोन पार करने के क्रम में एक छह लेन का पुल भी बनेगा. सहार से यह सड़क बागड़-गड़हनी मौजूदा सड़क से गुजरेगी. इसके बाद पीरो, हसन बाजार, गड़हनी, बिक्रमगंज, संझौली, नोखा होते हुए सासाराम से आगे सुअरा में जाकर एनएच-2 यानी वाराणसी जाने वाली सड़क से जुड़ेगी.

एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी चंदन वत्स कहते है कि केंद्र सरकार ने पटना से सासाराम के लिए नई सड़क की मंजूरी दे दी है. अब जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की जाएगी. मार्च 21 तक टेंडर करने का लक्ष्य है, ताकि इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाए.

rohtasdistrict:
Related Post