यूपी-बिहार बॉर्डर पर आज से 14 अप्रैल तक कंप्लीट लॉकडाउन, कर्मनाशा बॉर्डर से अब पैदल भी लोग नहीं जा सकेंगे

कैमूर जिले के सीमा से सटे यूपी बॉर्डर पर आज बुधवार से 14 अप्रैल तक कम्प्लीट लॉक डाउन हो गया. विशेष परिस्थिति वाले वाहन और खाद्य सामग्री के वाहनों की जांच के बाद प्रवेश की अनुमति मिलेगी. यूपी से बिहार आने वाले वाहनों और पैदल आने वाले लोगों को अब उनके घर नहीं भेजा जाएगा. बल्कि सभी को कैमूर जिले में बने आइसोलेशन सेंटर में 14 दिनों तक रखा जाएगा. सभी के रहने, खाने, हाथ धोने और मनोरंजन से जुड़ी सभी सुविधाएं आइसोलेशन सेंटर पर ही उपलब्ध रहेगा.

कैमूर डीएम और एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देश में लाक डॉऊन की स्थिति है. अभी तक जो पैदल या अन्य वाहन से आते थे तो उनको उनके घरों तक छोड़ा जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. कैमूर जिले में यूपी से सटी सीमा को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा. अगर बॉर्डर पार से कोई आएगा तो उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा. इस दौरान जो बैंक कर्मी जो दूसरे राज्यों से काम करने आते हैं. खाद्य सामग्री की आवाजाही के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले वाहन, कृषि कार्य के लिए हार्वेस्टर सहित अन्य जरूरी वाहनों को ही जांच के बाद प्रवेश की अनुमति मिलेगी. किसी भी परिस्थिति में बाहर से आने वाले लोगों को अब उनके गंतव्य तक जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें कि कोरोना वायरस के प्रभाव की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने प्रभावी रणनीति बनाई है. इसके पालन के लिए सभी जगहों पर अफसरों और कर्मियों की नियुक्ति की गई है. पुलिस भी इस मामले में अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है.

बिहार-यूपी बॉर्डर पर बने कैम्प में लोगों का जाँच

वहीं कैमूर जिले के उच्च विद्यालय करणपुरा दुर्गावती, कल्याण छात्रावास, मोहनिया, आईटीआई कॉलेज, इटाढ़ी भभुआ, निर्माणाधीन जेल भभुआ, भूपेश गुप्ता डिग्री कॉलेज को राहत आपदा केंद्र के रूप में चिन्हित करते हुए कोरोना का बचाव के लिए जरूरी सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. इसके अलावा यात्रियों के मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है. खुले मैदानों में खेलने की भी व्यवस्था रहेगी. सभी आइसोलेशन सेंटर पर नियमित रूप से चिकित्सक विजिट करेंगे. इसके अलावा सभी आइसोलेशन सेंटर पर एएनएम की भी नियुक्ति की गई है. ट्रक से आने वाले लोगों को भी रोका जाएगा. जरूरी वाहन पास होने पर ही वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा. जिसमें सिर्फ ड्राइवर और खलासी को आगे जाने की अनुमति दी जाएगी.


rohtasdistrict:
Related Post