रोहतास जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई. सासाराम थाना क्षेत्र के बारादरी मोहल्ले के रहने वाली एक महिला समेत पांच पुरुषों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमितों में दो दिन पूर्व कोराना संक्रमित महिला की बहू ,पुत्र एवं परिवार के सदस्य के अलावा एक अन्य व्यक्ति हैं. एक ही परिवार से छह सदस्यों में कोरोना के संक्रमण पाए जाने के बाद जिला प्रशासन से लेकर आम लोगों में खलबली मच गई है. वहीं कैमूर जिले में पहली बार कोरोना ने दस्तक दी है. कैमूर जिले के चैनपुर में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
सासाराम सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा ने बताया कि गुरुवार को एक महिला और पांच पुरुषों में कोराना का संक्रमण पाया गया है. जिसके बाद परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन कर उनके नमूने अलग-अलग जगहों पर लिए गए थे. जिसमें पूर्व से पीड़ित महिला की बड़ी बहू व दो पुत्रों के अलावा परिवार के दो अन्य सदस्यों में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है. पुत्रों की उम्र 20 व 28 वर्ष है. जबकि अन्य संक्रमितों की उम्र 60, 63, 38 व 17 साल है. कहा कि 41 लोगों की जांच रिपोर्ट आज मिली है, जिसमें छह में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कहा कि दो दिन पूर्व इसी घर की एक महिला के संक्रमित होने के बाद उसके परिजन के अलावा उसके संपर्क में आए सभी लोगों को भी क्वारंटाइन करते हुए उनकी भी जांच कराई गई है. बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों का कोई स्पष्ट ट्रेवल हिस्ट्री का पता अभी नहीं चल पाया है. पीड़ितों से इसकी जानकारी ली जा रही है.