ईस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रोहतास के खिलाड़ियों को मिला छह स्वर्ण समेत 15 पदक

पटना में आयोजित 33वें पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रोहतास जिले के खिलाड़ियों ने ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण समेत कुल 15 पदक अपने नाम किया. उक्त चैंपियनशिप भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा बिहार एथलेटिक्स संघ तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में 10 से 12 सितंबर के बीच आयोजित किया गया था.

मंगलवार को टीम के रोहतास वापसी पर भव्य स्वागत किया गया. जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बिहार की टीम को ओवरऑल उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने कुल 18 स्वर्ण पदक, 24 रजत पदक तथा 31 कांस्य पदक सहित कुल 75 पदक प्राप्त किए हैं. जिसमें रोहतास जिले के एथलीटों ने 6 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक तथा 6 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक बिहार टीम को दिलाया है.

रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि ऊंची कूद की स्पर्धा में बिक्रमगंज के मिथिलेश कुमार, 3000 मीटर स्टीपल चेज में तोरनी शिवसागर के विकास राय, गोला फेंक में चेनारी के आशीष कुमार सिंह, ट्रायथलान में बुढ़वल काराकाट के प्रदीप कुमार, जैवलिन थ्रो की स्पर्धा में तिलौथू की निशी कुमारी तथा हेप्टाथलन में बंजारी के पीयूष राज ने स्वर्ण पदक जीते हैं. बता दें कि इस चैम्पियनशिप में झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, असम, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह एवं मेजबान बिहार की टीमों ने भाग लिया था. 

rohtasdistrict:
Related Post