रोहतास: बिना निबंधन का चल रहा एक निजी क्लिनिक सील

डेहरी में एक क्लिनिक का जांच करते एसडीएम

रोहतास जिले में प्रभारी डीएम शेखर आनंद के निर्देश पर सभी प्रखंड क्षेत्रों में बीडीओ, सीओ और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निजी क्लिनिक, अल्ट्रासाउंड एवं जांच केंद्रों का गुरुवार को निरीक्षण किया गया. इसी क्रम में इंद्रपुरी के कटार में अवैध रूप से संचालित जनता हॉस्पिटल नामक निजी क्लीनिक को सील किया गया. डेहरी के अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी के मुताबिक कटार में जनता हॉस्पिटल निजी क्लीनिक बिना रजिस्ट्रेशन और संबंधित चिकित्सक के चलाया जा रहा. जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए जनता हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है.

इधर, निरीक्षण की खबर से मचे हड़कंप के बीच कुछ संचालक जांच केंद्रों को बंद कर फरार हो गये. अधिकारियों ने कहा कि बंद पाए गये जांच केंद्रों का निरीक्षण बाद में किया जाएगा. कहा कि वैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों में भी यदि किसी प्रकार की अनियमितता या भ्रूण के लिंग की पहचान करने की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर इन्हें सील भी किया जा सकता है.

rohtasdistrict:
Related Post