डेहरी: छठ घाट पर व्रती महिला ने बच्चे को दिया जन्म

रोहतास जिले के डेहरी में सोमवार को एनीकट छठ घाट पर एक छठ व्रति को घाट पर ही प्रसव पीड़ा हुई. फिर घाट पर ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया. आनन-फानन में ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्यकर्मी वहां पहुंचे और उसे अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने जच्चा एवं बच्चा के स्वास्थ्य की जांच की.

बताया जाता है कि डेहरी के न्यू डिलिया निवासी रवि चौधरी की पत्नी गर्भवती प्रतिमा देवी ने छठ व्रत किया था. सोमवार सुबह वह परिजनों के साथ भगवान भास्कर को अर्ध्य देने आई थी, इसी क्रम में उन्हें प्रसव पीड़ा हुई और बच्चा को जन्म दिया.

परिजन बताते हैं कि प्रतिमा देवी को अभी सात माह का गर्भ था, इसलिए छठ व्रत रखा था. लेकिन समयपूर्व ही प्रसव हो गया. अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ अनिल ने बताया समय पूर्व प्रसव होने के कारण नवजात कुछ कमजोर है इसलिए उसे सदर अस्पताल सासाराम में एसएनसीयू में भेजा गया है.

rohtasdistrict:
Related Post