नौहट्टा में एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में मिली खामियां

रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में डेहरी एसडीएम समीर सौरभ ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं जमीन विवाद से संबंधित मामलों की जांच की गई. इस दौरान उल्ली बनाही वार्ड एक के आंगनबाड़ी केंद्र के बारे में वहां के स्थानीय ग्रामीणों ने प्रतिदिन पौष्टिक भोजन नहीं दिए जाने एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर साफ-सफाई नहीं होने की शिकायत की.

एसडीएस ने कहा कि प्राप्त शिकायत पर सेविका व सहायिका के विरुद्ध जिलाधिकारी को रिपोर्ट बनाकर अग्रेत्तर अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु भेजा जायेगा. साथ ही मध्य विद्यालय तियरा कला की भी जांच की गई. जांच में एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिनसे शोकॉज करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी नौहट्टा को निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के क्रम में नौहट्टा बीडीओ, आरओ आदि उपस्थित थे.

rohtasdistrict:
Related Post