रोहतास में पंचायत मतगणना कार्य से गायब रहने वाले बैंक मैनेजर, क्लर्क, आईटी असिस्टेंट समेत 41 कर्मियों पर प्राथमिकी

फाइल फोटो: शिवसागर व चेनारी के मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र का निरीक्षण करते डीएम

पंचायत चुनाव के तहत शिवसागर एवं चेनारी प्रखंड के हुए मतगणना से अनुपस्थित 41 कर्मियों पर कार्मिक प्रबंधक कोषांग ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. सातवें चरण में को चेनारी एवं शिवसागर प्रखंड का मतदान हुआ था. जिसकी मगतणना 17 नवंबर को हुई थी. मतगणना में ड्यूटी लगने के बावजूद बड़ी संख्या में अधिकारी गायब थे, जिससे मतगणना में अधिक समय लगा. इसे गंभीरता से लेते हुए कार्मिक प्रबंधक कोषांग ने चेनारी एवं शिवसागर के बीडीओ को पंचायती चुनाव के धाराओं के अंतर्गत एफआईआर कराने निर्देश कार्मिक विभाग द्वारा दिया गया है.

जिसमें करीब दर्जन भर बैंक मैनेजर, बैंक कर्मी, एलआईसी कर्मी, आईटी असिस्टेंट एवं अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं. शिवसागर प्रखंड के मतगणना से गायब रहने वाले काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्बर राजीव रंजन, मोहसिन खान, जय प्रकाश नारायण सिंह, अजय कांत अवस्थी, संजीव कुमार सिन्हा, सतिश कुमार, अरूण कुमार पंडित, काउटिंग सुपरवाइजर रंधीर सिंह गौतम, ओम प्रकाश कुमार-1, ओम प्रकाश कुमार-2, श्रीकृष्णा सिंह, रंजन कुमार, अंशुमान कुमार पर एफआईआर होगी. जबकि काउंटिंग सहायक में तरूण कुमार गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, साजिद परवेज, नंद किशोर ज्योति, सनोज कुमार, विवेक राज, सूरज दीप सिंह, एवं विकास कुमार सिंह पर भी प्राथमिकी दर्ज का निर्देश दिया गया है.

चेनारी प्रखंड के मतगणना में अनुपस्थित रहने वाले काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्बर रंजीत कुमार, नीतिश कुमार केशव, संदीप कुमार एवं प्रशांत प्रताप सिंह, काउंटिंग सुपरवाइजर में जय प्रकाश सिंह, निशांत कुमार तिवारी, कुमार जीतेंद्र राम, संजीव कुमार सिन्हा एवं रमेश चरण, काउंटिंग सहायक में अमन राज, संतोष कुमार विमल, मोहम्मद नअमुद्दीन, बिरेंद्र राय, रघुबीर प्रसाद, सुनिल कुमार सिंह, सरदार शशिपाल सिंह, दिलीप कुमार वर्मा एवं विजय कुमार पर प्राथमिकी दर्ज का निर्देश दिया गया है.18

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post