पैरा-एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रोहतास के शेखर को स्वर्ण पदक

रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के गुनसेज गांव  के होनहार पैरा-एथलेटिक्स में शेखर चौरसिया ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर दिखा दिया कि अगर इंसान के अंदर कुछ करने का जज्बा है, तो कुछ भी मुश्किल नहीं है. सूबे के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 15 वीं नेशनल पारा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप फ़ॉर सेरिब्रल पाल्सी 2019 प्रतियोगिता के पहले दिन अपने कैटगरी T38 के 1500 मीटर दौड़ में गुजरात और राजस्थान के एथलिट को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल कर सूबे का नाम गौरवान्वित किया  हैं.

बता दें कि मधुबनी के विधायक समीर कुमार महासेठ ने शेखर को स्वर्ण पदक प्रदान किया. इस चैंपियनशिप में 17 राज्य से कुल 300 पैरा एथलेटिक्स ने भाग लिया था. बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर शेखर का चौथा स्वर्ण पदक हैं. इस जीत के बाद जिले और गांव गुनसेज में खुशी की लहर है. मालूम हो कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य के निशक्कता आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार ने किया था.

रिपोर्ट- जयराम कुमार

rohtasdistrict:
Related Post