करगहर: आवास योजना में गड़बड़ी की जांच दो सदस्यीय टीम ने की, बीडीओ के वेतन पर लगी है रोक

रोहतास जिले के करगहर प्रखंड में आवास योजना में राशि वसूली मामले में डीएम द्वारा गठित जांच टीम ने गुरुवार को सीवन व बसडीहां ग्राम पंचायतों में जांच की. जांच टीम में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक मो. मुमताज आलम तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी रंजय कुमार शामिल थे.

बता दें कि अयोग्य लोगों को आवास योजना का दिए जा रहे लाभ का मामला सामने आते ही डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को जांच टीम का गठन किया था. साथ हीं करगहर बीडीओ धर्मेंद्र कुमार के वेतन पर रोक लगा दी है. बताया जाता है कि बिहार सरकार की भूमि पर बिना अनापति प्रमाण पत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए आवास सहायक द्वारा अवैध रूप से वसूली की जा रही है.

मामला संज्ञान में आते ही डीएम ने जांच के लिए डीआरडीए निदेशक मोहम्मद मुमताज आलम एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी को जिम्मेवारी दी है. डीएम ने एक दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. जिसके आलोक में गुरुवार को जांच टीम पंचायतों में पहुंचकर जांच किया. डीएम ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post