कोरोना काल में आमलोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन कोरोना से बचाव के लिए लोग हर तरह की परेशानी को झेल रहे हैं. कोरोना काल में लोगों को देवी देवताओं के दर्शन पूजन पर भी रोक लग जा रही है. जो वर्ष 2020 से पूर्व कभी नहीं हो रही थी. इस वर्ष चैत्र नवरात्र जैसे पावन माह में कैमूर जिले के पवरा पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी का दर्शन पूजन श्रद्धालु नहीं कर सके. अब सावन जैसे पावन महीने में श्रद्धालुओं को भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का मौका नहीं मिलेगा.
कैमूर जिले में स्थित सभी विख्यात शिवमंदिर जहां सावन माह में काफी भीड़ होती है उसे बंद कर दिया गया है. इसमें मां मुंडेश्वरी का मंदिर भी शामिल है. क्योंकि मां मुंडेश्वरी मंदिर के गर्भगृह में पंचमुखी शिवलिंग स्थित है. जहां सावन माह में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर जलभिषेक करते हैं.
इस संबंध में कैमूर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर जिले के समस्त मंदिर व शिवालय जहां सावन माह में जलाभिषेक होता है उसे बंद कर दिया गया है. इस दौरान छह जुलाई से चार अगस्त तक सभी मंदिर को बंद रखा जाएगा. इसमें मां मुंडेश्वरी का मंदिर, रामगढ़ में स्थित बैद्यनाथ धान, भगवानपुर के उमापुर में स्थित हजारा शिवलिंग, चैनपुर के अमांव में स्थित शिवलिंग, पुलिस लाइन में स्थित कोटेश्वर महादेव सहित अन्य को शमिल किया गया है.