सासाराम नप में नल-जल एवं नाली-गली योजना को लेकर हुई बैठक, आम लोगों ने दिए सुझाव

सासाराम शहर में चल रही नल-जल से लेकर नाली-गली की योजनाओं की वास्तविक स्थिति को जानने के लिए शनिवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में जन प्रतिनिधियों, शहर के गणमान्य लोगों व वार्ड पार्षदों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में योजनाओं की असली हकीकत सामने आई. मुख्य पार्षद की अनुपस्थिति में उनका दायित्व संभाल रहे उप मुख्य पार्षद बिहारी कुमार एवं सासाराम के विधायक राजेश गुप्ता की मौजूदगी में उपस्थित लोगों ने शहर की वर्तमान स्थिति बताई. लोगों ने शहर में पेयजल आपूर्ति समस्या के बारे में बताया.

बुडको द्वारा समय सीमा के अंदर अंडर ग्राउड ड्रेनेज सिस्टम का काम पूरा नहीं किए जाने पर भी अपनी नाराजगी जताई. जल जमाव की समस्या के बारे में चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित कई गणमान्य लोगों ने पिछले एक वर्ष से शहर में नगर परिषद की ओर से विकास का कार्य पूरी तरह से ठप होने पर भी हैरानी जताई. इसके लिए अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा किया. बैठक में हर गली से कचरा उठाव और उसके निस्तारण के लिए डंपिग जोन का शीघ्र निर्माण करने का प्रस्ताव दिया गया. ईओ ने कहा कि बैठक में आए महत्वपूर्ण सुझावों का समेकित रिपोर्ट तैयार कर आगामी छह अप्रैल को होने वाले डीएम के साथ समीक्षात्मक बैठक में इसे रखा जाएगा.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post