विकास नहीं होने से नाराज मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार

नोखा विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या-45 पिपरा गांव में ग्रामीणों ने विकास नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए विधानसभा में मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विकास नहीं तो वोट नहीं का आवेदन लेकर बीडीओ के पास गए तो उन्होंने कहा कि वोट नहीं दोगे तो आप लोगो पर करवाई की जाएगी. गांव में आकर बोले कि वोट नहीं दोगे तो राशन बंद कर देंगे. जबकि गांव में कोई विकास का काम नहीं हुआ है.

Ad.

ग्रामीणों का कहना है कि अब तक गांव में कोई विकास का काम नहीं हुआ है. इसी कारण हमलोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. लोकसभा चुनाव में भी इस गांव के ग्रामीणों ने मत का बहिष्कार किया था.

हालांकि नोखा विधानसभा के आरओ डीडीडी सुरेन्द प्रसाद के निर्देश पर सेक्टर मजिस्ट्रेट रामबलि सिंह, पीठासीन पदाधिकारी धनंजय मिश्रा ने ग्रामीणों से बात कर वोट देने की अपील की, लेकिन ग्रामीण ने वोट देने से इंकार कर दिया. पीठासीन पदाधिकारी धनंजय मिश्रा ने बताया कि मतदान केंद्र सख्या 45 पिपरा में किसी ने मतदान नहीं किया है.

rohtasdistrict:
Related Post