सासाराम में रुकेगी सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस

रेल सुविधा के क्षेत्र में सासारामवासियों को एक और तोहफा मिला है. सासाराम के लोग अब इलाहाबाद-कानपुर वाया दिल्ली के रास्ते अमृतसर तक का सफर करेंगे. सियालदह से अमृतसर तक जाने वाली साप्ताहिक 12379/12380 सियालदह-अमृतसर जालियावालाबाग एक्सप्रेस का ठहराव सासाराम में 15 फरवरी से होगा. ट्रेन ठहराव संबंधी पत्र रेलवे बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है.

अप में यह ट्रेन शुक्रवार को सियालदह से चलकर रात में लगभग पौने दस बजे व डाउन में रविवार को अमृतसर से चलकर सोमवार को सुबह में लगभग साढ़े आठ बजे सासाराम पहुंचेगी. नई ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किए जाने पर सासारामवासियों में खुशी व्याप्त है. रेलवे बोर्ड के कोचिंग निदेशक वेद प्रकाश ने पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक को पत्र भेज ट्रेन ठहराव का समय निर्धारित कर उसकी अधिसूचना निर्गत करने का निर्देश दिया है.

सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस

प्रयोग के तौर पर ट्रेन का ठहराव छह माह के लिए किया गया है. सूत्रों के मुताबिक स्थानीय सांसद छेदी पासवान इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं अगले माह से भागलपुर सिटी से नई-दिल्ली तक चलने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस का ठहराव भी सासाराम में होगा. जिसकी सूचना पूर्व में ही विभाग द्वारा जारी कर दी गई है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post