10 नवंबर से त्योहार स्पेशल के रूप में चलेगी पलामू एक्सप्रेस

कोरोना काल में रेल परिचालन बंद कर देने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. त्योहार में यात्रियों के परेशानी को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा त्योहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है.

Ad.

वहीं दीपावली, छठ पूजा, गोवर्धन पूजा जैसे पर्व को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने 9 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जिनमें एक ट्रेन दस नवम्बर से पटना-डेहरी-बरकाकाना के बीच चलेगी. यह नियमित ट्रेन पलामू एक्सप्रेस की समय सारणी के अनुसार ही चलेगी. लेकिन यह पूर्णत: आरक्षित डिब्बों वाली होगी.

फाइल फोटो

जिसका ट्रेन संख्या 03347/ 03348, 03349/ 03350 होगा. इस ट्रेन को दस से 30 नवंबर तक बरकाकाना से वाया डेहरी ऑन-सोन, सोननगर होते हुए पटना एवं पटना से गया, डेहरी होते हुए बरकाकाना तक चलाई जाएगी. यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो ट्रेन का आगे विस्तार भी किया जाएगा.

rohtasdistrict:
Related Post