रोहतास में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार व विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

रोहतास पुलिस ने सासाराम में कार्रवाई करते हुए किराना दुकान एवं दुकानदार के घर से भारी मात्रा में शराब और हथियार बरामद किया है. एसपी ने बताया कि सूचना मिली कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के करनसराय मुहल्ला स्थित राजेश कुमार गुप्ता उर्फ मंटू गुप्ता के घर एवं किराना दुकान में अवैध बंदूक-गोली एवं दूसरे राज्य से विदेशी शराब लाकर बिक्री की जा रही है. एसपी ने आवश्यक कार्रवाई के लिए सासाराम एएसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया. जिसमें नगर थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया. विशेष दल ने मंटू गुप्ता के घर एवं किराना दुकान में छापेमारी किया.

इस दौरान छापेमारी में पुलिस ने उक्त घर एवं दुकान से एक दोनाली कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मैग्जीन जिसमें एक 7.65 केएफ अंकित जिंदा कारतूस, 8 एमएम का तीन अदद जिंदा कारतूस, 32 अदद खाली कारतूस, 32 का पांच अदद जिंदा कारतूस, 12 अदद खाली कारतूस, 500 एमएल का 19 पीस बीयर कुल- 9 लीटर, विदेशी शराब रॉयल स्टेग व्हीसकी 375 एमएल का 30 पीस कुल 11.250 लीटर एवं विदेशी शराब 8 पीएम व्हीसकी 180 एमएल का 100 पीस कुल 18 लीटर बरामद किया है.

एसपी ने बताया दुकानदार मंटू गुप्ता को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि उक्त दुकानदार का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है. सासाराम नगर थाना में कांड संख्या 544 व 353 दर्ज है. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अन्य अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post