सासाराम में पोस्ट ऑफिस चौक पर बनेगा पुलिस सहायता केंद्र, एसपी ने किया भूमिपूजन

सासाराम शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर लायंस क्लब के सहयोग से पुलिस सहायता केंद्र बनेगा. इसे लेकर एसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को भूमि पूजन किया. लायंस क्लब के सहयोग से बनने वाले केंद्र के लिए भूमि पूजन करते हुए एसपी आशीष भारती ने कहा कि यहां पुलिस सहायता केंद्र बनने से ट्रैफिक कंट्रोल के अलावा अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी. एसपी ने कहा कि पुलिस सहायता केन्द्र में ट्रैफिक पुलिस के जवानों से लेकर थाना के स्टाफ 24 घंटे तक तैनात रहेंगे. दिन में ट्रैफिक पुलिस और थाना के पुलिसकर्मी रात में वाहन जांच करेंगे. साथ ही अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे. उन्होंने कहा कि इस पुलिस सहायता केंद्र पर आम नागरिक बिना किसी भय के पुलिस से संपर्क कर सकेगा.

वही अक्सर पोस्ट ऑफिस चौक-चौराहों पर जाड़ा, बरसात और भीषण गर्मी के दौरान पुलिस के जवानों और पदाधिकारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यह पुलिस सहायता केंद्र पुलिस वालों के लिए एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आया है. जानकारी के मुताबिक इस पुलिस सहायता केंद्र में पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों के लिए बुनियादी सेवा जैसे कि मोबाइल चार्जिंग यूनिट, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था रहेगी. मौके पर सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार राउत एवं लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल लायन डॉ एसपी वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post