पंचायत चुनाव के छठे चरण में बुधवार को रोहतास जिले के नोखा एवं नासरीगंज की 25 पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. छोटकी दिवाली होने के बाद भी वोटरों की अच्छी संख्या बूथों पर दिखी. युवा से लेकर वृद्ध, महिला व पुरुष तक में मतदान करने को लेकर उत्साह दिखा. खासकर महिलाओं का जोश देखने लायक था. सुबह से ही बूथों पर महिलाओं की लंबी कतार नजर आ रही थी. महिला वोटरों ने सुबह बताया कि घर का काम छोड़ कर वोट देने पहुंची हैं. वोट देने के बाद घर का काम किया जाएगा.
वोटिंग की शुरूआत में कुछ स्थानों से इवीएम के खराब होने की सूचना आयी. लेकिन, बाद में स्थिति सामान्य हो गई. छठे चरण में भी पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया. नोखा में 61 प्रतिशत और नासरीगंज प्रखंड में 63 प्रतिशत वोटिंग हुई. नोखा में 65 प्रतिशत महिलाओं एवं 57 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. वही नासरीगंज में 68 प्रतिशत महिलाओं एवं 58 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया.
मतदान का जायजा लेने डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी आशीष भारती दल-बल के साथ विभिन्न बूथों पर पहुंचे. साथ ही नासरीगंज में बिक्रमगंज एसडीएम प्रियंका रानी एवं एसडीपीओ शशिभूषण सिंह तथा नोखा प्रखंड में एसडीएम मनोज कुमार एवं एसडीपीओ विनोद कुमार रावत समेत तमाम अधिकारी विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेते रहे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवानों द्वारा लगातार क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर शांति पूर्ण रुप से चुनाव कराने में अपना योगदान दिया.
वहीं, नोखा प्रखंड में सिसिरिता के मतदान केंद्र 158 पर नाला पार कर जाना था, जहां पर ग्रामीणों ने श्रमदान नाले पर रास्ता बनाया. इसी बूथ पर 82 वर्ष की उम्र में बुजुर्ग महिला अनारो देवी ने मतदान किया. बता दें कि छठे चरण में हुए मतदान के गिनती 13 और 14 नवंबर को होगी. पंचायत चुनाव में यह पहला मौका है जब मतदान के दस दिन बाद कांउटिंग का समय निर्धारित किया गया है. इससे पहले हुए पांच चरण में मतदान के एक दिन बाद वोटों की गिनती हो गई थी.