रोहतास: अवैध पत्थर खनन के खिलाफ व भंडारण के खिलाफ तीसरे दिन भी हुई छापेमारी

सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया पत्थर खदान क्षेत्रों में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में तोड़े गए पत्थर को जब्त किया गया. एसपी आशीष भारती नेतृत्व में अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान चला. एसपी ने बताया कि करवंदिया पहाड़ क्षेत्र में मंगलवार को भारी मात्रा में अवैध कर भंडारण किये हुए पत्थर को जप्त किया गया. उन्होंने कहा कि खनन माफिया का नकेल कसने में अब कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा. बताया कि रविवार और सोमवार को भी पुलिस-प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा इस पहाड़ी क्षेत्र में सघन छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान बंद पड़े खदान क्षेत्रों से भारी मात्रा में तोड़े गए पत्थर और गिट्टी जब्त किया गया था.

वहीं, जब्त किए गए पत्थरों को डंपर पर लोड करने की कार्रवाई शुरु किए जाने के बाद अवैध खनन में संलिप्त धंधेबाजों में फिलहाल हड़कंप मच गई है. ज्ञातव्य हो कि कैमूर पहाड़ी के खनन क्षेत्र में पत्थर माफिया सक्रिय हैं. रात में पहाड़ी पर खनन कर उसे मोबाइल क्रशर के माध्यम से गिट्टी का निर्माण कर रहे हैं. इनके अवैध धंधे की जानकारी पुलिस-प्रशासन व वन विभाग को भी है बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ रहा है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post