सासाराम-डेहरी से वाराणसी व लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी: दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का गया तक हुआ विस्तार

फाइल फोटो

दो अलग-अलग रूट से चलने वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार गया जंक्शन तक किया गया है. जिससे सासाराम व डेहरी स्टेशन से रेल यात्रियों को वाराणसी एवं लखनऊ पहुंचने में सुविधा होगी. पहली ट्रेन एकात्मता एक्सप्रेस होगी, जो सीधे गया से सीधे लखनऊ तक जुड़ जायेगी.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि एकात्मता एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार लखनऊ से 27.04.2023 से तथा गया से 28.04.2023 से प्रभावी होगा. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से गया जंक्शन तक विस्तारित मार्ग में एकात्मता एक्सप्रेस का भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन तथा अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर भी ठहराव होगा.

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस (वाया सुलतानपुर) 27 अप्रैल 2023 से लखनऊ से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी तथा यहां से यह ट्रेन 07.25 बजे खुलकर 08.07 बजे भभुआ रोड, 08.42 बजे सासाराम, 09.00 बजे डेहरी-ऑन-सोन, 09.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रूकते हुए 10.35 बजे गया जंक्शन पर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस (वाया सुलतानपुर) 28 अप्रैल 2023 से गया जंक्शन से 19.00 बजे खुलकर 19.40 बजे अनुगह नारायण रोड स्टेशन, 19.58 बजे डेहरी-ऑन-सोन, 20.15 बजे सासाराम, 20.50 बजे भभुआ रोड रूकते हुए 22.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी और वहां से 22.50 बजे खुलकर अगले दिन 05.05 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी. 

वहीं, गाड़ी संख्या 14260 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस (वाया प्रतापगढ़) 29 अप्रैल 2023 से लखनऊ से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी तथा यहां से यह ट्रेन 06.55 बजे खुलकर 08.07 बजे भभुआ रोड, 08.42 बजे सासाराम, 09.00 बजे डेहरी-ऑन-सोन, 09.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रूकते हुए 10.35 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 14259 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस (वाया प्रतापगढ़) 30 अप्रैल 2023 से गया जंक्शन से 19.00 बजे खुलकर 19.40 बजे अनुगह नारायण रोड स्टेशन, 19.58 बजे डेहरी-ऑन-सोन, 20.15 बजे सासाराम, 20.50 बजे भभुआ रोड रूकते हुए 22.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी और वहां से 22.50 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. बताया कि लखनऊ और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के मध्य 14262/61 एवं 14260/59 एकात्मता एक्सप्रेस का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा.

लखनऊ से डीडीयू-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस का गया जंक्शन तक विस्तारीकरण कर परिचालन कराने के लिए लगातार मांग उठ रही थी. औरंगाबाद सांसद सशील कुमार सिंह, रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य डीके जैन दैनिक रेल यात्री संघ व पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन टीम के सदस्यों में कुंडल सिंह, जावेद अख्तर, श्याम सुंदर पासवान समेत अन्य ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताते हुए उन्हें साधुवाद दिया.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post