रोहतास में बीते 24 घंटों में 88 संक्रमित हुए ठीक, 46 नए मिले, अब तक 31 लाख से ज्यादा डोज लगाई गईं

रोहतास जिले में पिछले तीन दिनों से नए कोरोना पॉजिटिव मामले की अपेक्षा स्वस्थ हो रहे मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इससे एक्टिव मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में जिले में 46 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि 88 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 275 घटकर 233 हो गई है. .

विभाग के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी रितु राज ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 5111 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 46 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. जबकि पूर्व के संक्रमितों में से 88 मरीज ठीक हुए हैं. एक्टिव केसों की संख्या घटकर 233 रह गई है. इनमें 223 संक्रमित इसी जिले के हैं जबकि 10 बाहर के हैं.

फिलहाल जो सक्रिय मरीज हैं, उसमें से दो को इलाज के लिए सदर अस्पताल स्थित डीसीएचसी में भर्ती कराया गया है. इसके अलावे सभी होम आइशोलेशन वालों पर भी नजर रखी जा रही है. वहीं रेलवे स्टेशन पर संग्रहित 102 यात्रियों की सैंपल की जांच में किसी में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है. सबसे बड़ी बात यह है कि लगातार कोरोना संक्रमित मिल तो रहे है, लेकिन उसी रफ्तार से ठीक भी हो रहे हैं.

वहीं, कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले में अभी तक 31 लाख 17 हजार 372 डोज दे दिया गया है. जिसमें पहला डोज 17,99,078 व दूसरा डोज 13,09,660 व प्रिकॉशन डोज 8,634 शामिल है. जिसमें 15 से 17 वर्ष के एक लाख 6 हजार 394 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post