डेहरी में अवैध और ओवरलोडेड बालू लदे सात वाहन जब्त

रोहतास जिले के डेहरी में पुलिस-प्रशासन और खनन विभाग द्वारा सोमवार को अवैध बालू व ओवरलोडिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें कोल डिपो से चार ट्रक व तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. संयुक्त छापेमारी का नेतृत्व एसडीएम समीर सौरव ने किया.

उन्होंने बताया की बिना चालान और बालू से पानी टपकते हुए सात वाहनों को जब्त किया गया है. जिसमें चार ट्रक और तीन ट्रैक्टर है. बताया कि प्रशासन को देखते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए. एसडीएम ने कहा कि किसी भी कीमत में ओवरलोड बालू लदे वाहनों का परिचालन नहीं होने दिया जाएगा.

सभी जब्त वाहनों को खनन विभाग को सुपूर्द करते हुए कार्रवाई के लिए कहा गया है. अभियान में एएसपी नवजोत सिमी, अंचलाधिकारी डिहरी अनामिका कुमारी, डिहरी नगर थाना प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर शिव मंडल, माइनिंग इंस्पेक्टर संजय एवं पुलिस बल मौजूद थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post