प्रवासी मजदूरों को उनके अनुभव के आधार पर मिलेगा काम, 11 जनवरी को रोहतास डीएम प्रवासी मजदूरों से करेंगे मुलाकात

रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार

कोरोना काल के दौरान रोहतास जिले में लौटे प्रवासी मजदूरों के दिन अब बहुरने वाले हैं. अब प्रवासी मजदूरों को रोहतास जिले में ही उनके लिए जीविका का साधन उपलब्ध कराया जाएगा और उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें उचित रोजगार मुहैया करवाया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी 11 जनवरी को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में देश के विभिन्न राज्यों से काम छोड़कर अपने घर लौटे प्रवासियों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे.

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रवासी मजदूरों से मिलने के बाद उनकी योग्यता को देखते हुए उनके लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में नौकरी के साथ-साथ रोजगार मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान लौटने वाले मजदूरों में वैसे बहुत सारे मजदूर हैं जिनके पास योग्यता के अलावा अतिरिक्त हुनर(स्किल) भी मौजूद है. उनके हुनर को देखते हुए रोजगार मुहैया करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रवासियाें काे राेगजार मुहैया कराने के लिए सरकार चिंतित है. प्रवासी मजदूरों को अपने क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर प्राप्त होगा. 

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post