भ्रष्टाचार के मामले में रोहतास के भू-अर्जन पदाधिकारी निलंबित, दो माह पूर्व निगरानी ने की थी छापेमारी

फाइल फोटो

आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में रोहतास के भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता को सरकार ने सस्पेंड किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को संकल्प जारी किया है. अब जल्द ही उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की जाएगी. निगरानी थाना में राजेश कुमार गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला 25 नवम्बर 2021 को दर्ज किया था.

जिसके बाद 27 नवंबर को राजेश कुमार गुप्ता के ठिकानों पर निगरानी ने छापेमारी की थी. जिसमें करोड़ों की चल और अचल संपत्ति का खुलासा हुआ था. इसी मामले में राज्य सरकार ने राजेश कुमार गुप्ता को अगले आदेश तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पटना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय रहेगा.

इनको निलंबन के अवधि में बिहार सकरारी सेवक नियमावली-2005 के नियम-10 के आलोक में जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. संकल्प के मुताबिक राजेश कुमार गुप्ता के विरुद्ध लगे आरोप की विस्तृत जांच के लिए विभागीय कार्यवाही भी चलेगी. इसका आदेश अलग से जारी किया जाएगा.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post